यारियां फेम Himansh Kohli ने की शादी, मंदिर में संपन्न हुई रस्में, माथे पर चूमकर दुल्हन पर लुटाया प्यार
बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली 12 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के एक मंदिर में शादी की जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्टर ने अभी तक अपनी वाइफ के बारे में कुछ शेयर नहीं किया था। अब तस्वीरों में फाइनली उनका चेहरा सामने आ गया है।
सिंगर तुलसी कुमार भी हुईं शामिल
एक्टर की इंटीमेट वेडिंग में तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी शामिल हुए थे। कोहली की प्री-वेडिंग सेरेमनी का एक इनसाइड वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें तुलसी और खुशाली हिमांश के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
वायरल हुई थीं मेहंदी की तस्वीरें
इससे पहले एक्टर की मेहंदी सेरेमनी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें एक्टर मस्ती से डांस करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान हिमांश ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई थी। एक्टर के हाथों पर HV लिखा हुआ है जबकि ‘H’ का मतलब हिमांश है, ‘V’ से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उनकी पत्नी के नाम का पहला अक्षर है। इस फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।