ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दोस्तों ने खास मौके पर जमाया रंग
ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। एक्ट्रेस की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है। दरअसल, कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड चिराग बटलीवाला से सगाई कर ली है। जिससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।
एक वीडियो में कपल अपनी अपनी एंगेजमेंट रिंग्स को भी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इस सगाई पार्टी में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन, अली गोनी, अरिजीत तनेजा के अलावा कई हस्तियां भी शामिल हुईं। जानकारी के मुताबिक, सगाई के बाद कृष्णा अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगी।
अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार पहले बताया था, ‘हम पिछले साल दिसंबर में अपने एक म्यूचल फ्रेंड के जरिए मिले थे। वह इस इंडस्ट्री से नहीं है। वह मर्चेंट नेवी में हैं। मै जब उनसे पहली बार मिली थी तब वह अपनी युनिफोर्म में थे। उनके इस लुक से मैं अट्रैक्ट हो गए थी।’