यो यो हनी सिंह ने अपने बाइपोलर डिसऑर्डर पर किए खुलासे, बोलें 'कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में'
यो यो हनी सिंह कुछ समय पहले अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। तब खबर आई थी कि उन्हें कुछ मानसिक समस्याएं हैं, हालांकि कभी सिंगर ने खुद इन खबरों पर कुछ नहीं कहा। लेकिन अब सालों बाद आखिरकार हनी सिंह ने बताया है, इतने समय तक वो कहां गुम हो गए थे? उन्हें क्या हुआ था?
12:21 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team
यो यो हनी सिंह कुछ समय पहले अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। तब खबर आई थी कि उन्हें कुछ मानसिक समस्याएं हैं, हालांकि कभी सिंगर ने खुद इन खबरों पर कुछ नहीं कहा। लेकिन अब सालों बाद आखिरकार हनी सिंह ने बताया है इतने समय तक वो कहां गुम हो गए थे? उन्हें क्या हुआ था? अब सभी के मन उठ रहे सवालों का सिंगर ने जवाब दिया है।
Advertisement
एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने अपने बाइपोलर डिसऑर्डर का खुलासे करते हुए कहा, ‘जब मैं बीमार पड़ा तो जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर किया था। मैंने स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसका नाम भी मैंने चुना था। मैंने इस शो को पूरे 1 साल के लिए डिजाइन किया था। जब शो शुरू हुआ था तो काफी काम था। मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था। ढेर सारी बातें हो रही थीं।’
‘जब रॉ स्टार के सेट पर मैं बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक सिम्टम्स से जूझ रहा था और मुझे नहीं पता था कि मुझे इस तरह की कोई बीमारी है। तब मैंने कहा कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ हो गया है। मुझे इसे ठीक करना है। मेरे परिवार ने कहा कि इतने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स हुए हैं, लोग हम पर केस कर देंगे। लेकिन मैंने उनसे कह दिया था मुझे कुछ नहीं करना, मुझे इसे ठीक करना है। मुझे 5 साल लग गए, मैं बेहतर हो गया।’
सिंगर ने आगे कहा, ‘मैं ठीक होने के बाद म्यूजिक बनाना चाहता था। मैंने अपनी मां से कहा, मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा, तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत की थी, बीट्स लिखना शुरू करो। मेरे गाने हिट हो गए, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन मुझे कमबैक के वक्त फेलियर का सामना करना पड़ा। मैं मोटा था तो लोगों ने कहा ये वो लुक नहीं है। मेरा गाना तो हिट हो रहा था लेकिन लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे।’
Advertisement