UP में गरीब महिलाओं के लिए योगी सरकार कर रही मदद, नवविवाहित जोड़ो को देगी रोजगार
योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा – ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं.
02:07 PM Dec 15, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में नवविवाहित जोड़े के लिए एक अवसर भरी योजना का ऐलान किया ।राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नवविवाहित जोड़े को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी और रोजगार जैसे बड़े अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे की राज्य में बेरोजगारी दर को कुछ हद तक कम कर सकें। आपकों बता दें कि दयाशंकर से बुधवार को बलिया जिले के बांसडीह पीजी कॉलेज में एक समारोह को आयोजित करते हुए यह बड़ी बात जनता के सामने रखीं।
Advertisement
इस योजना के तहत गरीबों को मिल रही लाभ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के विकास के हर संभवत प्रयास कर रही है। दयाशंकर सिंह ने औपचारिक रूप से कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं। सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार भी देगी। जैसे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है।
506 जोड़े का सफलतापूर्वक हो रहा मिलन
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बलिया जिले के बांसडीह पीजी कॉलेज कैंप में आयोजित विवाह समारोह में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 506 जोड़े का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं इलाके की विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने नवविवाहित जोड़ों के खुशहाल जिंदगी की भी कामना की।
जानिए क्या है सीएम विवाह योजना
आइए हम आपकों बताते है कि यूपी सरकार की योजना का पूरा मतलब क्या है। दरअल, योगी ने राज्य की गरीब रेखा से नीचे अपनी जीवन गुजारने वाले बेटियों , विधावा, महिलाएं, इन जैसे तमाम महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सीएम सामूहिक विवाह योजना की पूर्ण रूप से शुरूआत की है।
Advertisement