For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आप भी खोल सकते हैं 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र', इस तरह से करे ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों से आम आदमी को कम कीमत पर बेहतर दवाई मिल जाती है। सरकार का लक्ष्य है कि इस तरह की केंद्र देश के हर एक गांव में हो, ताकि किसी को आर्थिक तंगी के चलते बीमारी के सामने अपने घुटने न टेकने पड़े।

06:45 PM Apr 24, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों से आम आदमी को कम कीमत पर बेहतर दवाई मिल जाती है। सरकार का लक्ष्य है कि इस तरह की केंद्र देश के हर एक गांव में हो, ताकि किसी को आर्थिक तंगी के चलते बीमारी के सामने अपने घुटने न टेकने पड़े।

आप भी खोल सकते हैं  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र   इस तरह से करे ऑनलाइन आवेदन
देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर हर एक चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में एक आम आदमी इस कमरतोड़ महंगाई के आगे अपने घुटने टेक चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार गरीब आदमी के ऊपर से महंगाई के बढ़ते बोझ को देखते हुए उसे किफायती दामों पर अच्छी दवाईयां उपलब्ध करा रही है, जो जेनरिक दवाई होती है।
Advertisement
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर कम कीमत पर बेहतर दवाई  
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों से आम आदमी को कम कीमत पर बेहतर दवाई मिल जाती है। सरकार का लक्ष्य है कि इस तरह की केंद्र देश के हर एक गांव में हो, ताकि किसी को आर्थिक तंगी के चलते बीमारी के सामने अपने घुटने न टेकने पड़े। सरकार देश के हर राज्य  और केंद्रशासित प्रदेश में इस तरह के केंद्र को खोलने का अवसर दे रही है। ऐसे में आप भी इस नेक पहल से जुड़ कर अपना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलकर अपना और लोगों का दोनों का भला कर सकता है।
Advertisement

जुड़ने के लिए आप इस तरह से कर सकते है आवेदन 
बेरोजगारी से अच्छा है कि कुछ काम ही कर लिया जाए, अगर आप भी किसी रोजगार की तलाश में  है और थक चुके है, तो आप इससे जुड़ सकते है। आप अपना पीएम जन औषधि केंद्र खोलकर  लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते है। जो लोग इस फील्ड के बारें में थोड़ा भी जानते हैं, वो भी इससे जुड़कर अपना करियर बना सकते है। सरकार वैसे भी रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार देने वाला बनाना चाहती है, आप इसे स्वरोजगार भी कह सकते है।
ये है आवेदन करने की वेबसाइट   
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इन जन औषधि केंद्रों को कुल 406 जिलों और 3579 प्रखंड में खोलने की योजना बना रही है। ऐसे में अगर आप भी इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं तो जन औषधि केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाकर तुरंत लॉगइन कर सकते हैं। ऐसे में सरकार लोगों के नाम को चुनकर उन्हें अपने शहर और गांव में जन औषधि केंद्र खोलने का अवसर प्रदान करेगी।
अधिक से अधिक जनऔषधि केंद्र खोलना सरकार का मकसद  
केंद्र की मोदी सरकार की योजना है कि साल 2024 तक देश में 10 हजार के करीब जन औषधि केंद्र खुल जाएं।  ताकि एक गरीब व्यक्ति भी कम कीमत पर अच्छी दवाई पा सकें। सरकार की योजना के मुताबिक, देश के हर कोने में ऐसा जन ओषधि  केंद्र खोलकर वह गरीबों के ऊपर से बढ़ता आर्थिक बोझ कम करना चाहती है।
तो वहीं, देश के कमजोर तबकों को और महिलाओं को इस  योजना से जोड़कर वह रोजगार के अवसर को बढ़ाना चाहती है। अगर आप भी अपने जिले या गांव में जनऔषधि केंद्र खोलना चाहते है तो आप janaushadhi.gov.in पर जाकर अपने लिए एक बेहतर अवसर को पकड़  सकते है और गरीबों की अप्रत्यक्ष तौर पर आर्थिक सहायता भी कर सकते हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×