Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'नंबर बढ़ा दिया, अब तुमको मुझे गिफ्ट देना है', भागलपुर के प्रोफेसर और छात्रा का ऑडियो Viral

प्रोफेसर ने छात्रा से नंबर बढ़ाने के बदले मांगा गिफ्ट, ऑडियो वायरल

08:19 AM Apr 06, 2025 IST | Neha Singh

प्रोफेसर ने छात्रा से नंबर बढ़ाने के बदले मांगा गिफ्ट, ऑडियो वायरल

बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक छात्रा से उसके नंबर बढ़ाने के बदले गिफ्ट मांग रहे हैं। प्रोफेसर ने छात्रा से कहा कि उसने उसके नंबर बढ़ा दिए हैं और अब उसे गिफ्ट देना है।

अब तक आपने परीक्षा में रिश्वत देने वाली खबरों के बारे में सुना होगा। लेकिन बिहार के भागलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बिहार के भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और उसी विभाग की एक छात्रा का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रोफेसर छात्रा से उसके नंबर बढ़ाने के बदले ‘गिफ्ट’ मांग रहे हैं।

छात्रा से प्रोफेसर ने मांगा गिफ्ट

वायरल ऑडियो में प्रोफेसर कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैंने चार, पांच दिए थे। आठ दिन पहले मैंने उसे ठीक कर दिया है। तुम्हें सम्मानजनक नंबर दिए हैं। हां, तुम्हें मुझे गिफ्ट देना है। अब जो भी गिफ्ट देना है, तुम्हें सोच-समझकर अपने हिसाब से देना है। इसमें मेरी कोई फरमाइश नहीं है। ठीक है। प्रोफेसर आगे कह रहे हैं कि तुम्हें आगे भी गिफ्ट देने हैं, तुम्हें सोचने की जरूरत नहीं है। इस बारे में कहीं बात मत करना। वायरल ऑडियो तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के एक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और एक छात्रा के बीच का बताया जा रहा है।

ऑडियो की जांच की जाएगी

इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की होगी जांच वायरल वीडियो में जो बातचीत हो रही है। इससे साफ है कि शिक्षक अंसर शीट में नंबर बढ़वाने में शामिल है। वह पेंडिंग रिजल्ट को सही करने के बदले में गिफ्ट की मांग कर रहा है। वायरल वीडियो यूनिवर्सिटी में चर्चा का विषय बन गया है। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। इस तरह के खेल में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी सामने आया ऐसा मामला

पिछले महीने उत्तर प्रदेश के हाथरस में बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। कॉलेज की 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ प्रोफेसर की गंदी हरकतों के वीडियो सामने आए थे। लड़कियां परीक्षा में नंबर बढ़वाने और नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी गंदी हरकतों को बर्दाश्त कर रही थीं।

Bihar: नाजीरपुर में युवक को गोली मारकर सड़क पर फेंका, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement
Advertisement
Next Article