विराट कोहली के लिए सिराज का ये संदेश देख भावुक हो जायेंगे आप
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। सिराज ने अपने इस संदेश में विराट को अपना सुपरहीरो कहा और साथ ही कहा कि वो हमेशा उनके लिए कप्तान ही रहेंगे।
03:20 PM Jan 18, 2022 IST | Desk Team
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। सिराज ने अपने इस संदेश में विराट को अपना सुपरहीरो कहा और साथ ही कहा कि वो हमेशा उनके लिए कप्तान ही रहेंगे।
Advertisement
सिराज ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए काफ़ी इमोशनल लाइनस लिखी हैं, जिन्हें पढ़कर शायद आपकी आंखें भी नम हो जाए। सिराज ने लिखा, टू माय सुपरहीरो, आपने जिस तरह से मुझे सपोर्ट किया और मेरा हौसला बढ़ाया उसके लिए शुक्रिया बहुत छोटा शब्द है। आप हमेशा मेरे लिए भाई जैसे रहे हैं। पिछले कुछ सालों में मुझ पर भरोसा करने के लिए और विश्वास बनाए रखने के लिए शुक्रिया। मेरे सबसे बुरे में आपने अच्छा देखा। किंग कोहली आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।
जब विराट को महेंद्र सिंह धोनी ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी थी, तब विराट ने धोनी से भी कहा था कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। आपको बता दे विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इससे पहले विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे कप्तानी भी ले ली गई थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।
Advertisement