बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज नहीं करना चाहती हैं अनिल कपूर के साथ काम! ये हैं वजह
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर कहे जाने वाले एक्टर अनिल कपूर आज भी अपने लुक्स को लेकर उतना ही चर्चा में बने रहते हैं जितना की वो अपने समय में रहते थे। बॉलीवुड के एवरग्रीन कहे जाने अनिल कपूर जल्द ही एक बार फिर से परदे पर वापसी करने जा रहे हैं।
05:55 PM Jun 17, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर कहे जाने वाले एक्टर अनिल कपूर आज भी अपने लुक्स को लेकर उतना ही चर्चा में बने रहते हैं जितना की वो अपने समय में रहते थे। बॉलीवुड के एवरग्रीन कहे जाने अनिल कपूर जल्द ही एक बार फिर से परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। जहां एक्टर धर्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं। वही इस फिल्म में अनिल के साथ कियारा आडवाणी,वरुण धवन,और नीतू कपूर भी नजर आने वाली हैं। वही फिल्म आने के पहले एक्टर ने अपन लुक को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं। जिसे सुन आप भी आश्चर्य हो जाएंगे।
Advertisement
अनिल कपूर ने कही ये बात
दरअसल सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय होने के बावजूद अनिल कपूर फिल्मों की सक्सेस को लेकर टेंशन में रहते हैं। और इसके जावब में अनिल कहते हैं, यह निर्भर करता है कि फिल्म मैं किसके साथ कर रहा हूं। मैं जुग-जुग जियो को लेकर निश्चिंत हूं। हां, करियर की शुरुआत में इतनी सक्सेसफुल फिल्में की हैं, तो प्रेशर अपने आप बनता है। खासकर वैसी फिल्मों को लेकर टेंशन होती है, जो बड़े बजट की बनी हो। बहुत से फिल्मों के दौरान टेंशन में रहा हूं लेकिन नाम नहीं लूंगा।
धर्मा प्रोडक्शन को लेकर कही बड़ी बात
वही अनिल कपूर अपने पुरे फ़िल्मी करियर के दौरान यह पहला फिल्म होगा जो प्रोडक्शन के बैनर तले करेंगे। इस पर जब सवाल किया गया की अभी तक उन्होंने धर्मा के साथ फ़िल्में क्यों नहीं की हैं तो इसके जवाब में अभिनेता कहते हैं की, यह मेरी पहली फिल्म है। करण जौहर के फादर से मेरा अच्छा रिलेशन रहा है। करियर के शुरूआत में उन्होंने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी, जो मुझे पसंद नहीं आई थी। मैंने मना कर दिया था. उन्हें बहुत बुरा लगा था। वो फिल्म मिस्टर इंडिया के साथ ही रिलीज हुई थी। हम जब भी मिलते, तो मैं उनसे कहता था कि एक दिन जरूर काम करूंगा. करण जौहर भी हमेशा कहा करता था कि आपके साथ काम करना है लेकिन कभी बात बनी नहीं। अब जाकर जुग-जुग जियो फिल्म में साथ काम किया है।
यंग एक्ट्रेस नहीं करना चाहती अनिल के साथ काम
वही फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा की, मुझे इस फिल्म में नीतू कपूर का को-स्टार बनकर काफी अच्छा लग रहा हैं। उनसेकाफी कुछ सिखने को मिल रहा हैं। पहली बार जब सेट पर भी मिले, तो यही एहसास था कि कोई फैमिली का ही मेंबर है। वही अभिनेता ने आगे ये भी कहा की आज कल की यंग हीरोइन हमारे साथ काम करना नहीं चाहती हैं। वो अपने से छोटे या अपन हम उम्र के हीरो के साथ काम करना चाहती हैं। वैसे अभी पांच-छ एक्ट्रेस हैं ऐसी लिस्ट में, जो खूबसूरत हैं और यंगर से भी बेहतरीन हैं। इन पांच-छ में माधुरी दीक्षित का नाम पहला है।
Advertisement