प्रधानमंत्री मोदी से मिले युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने मोदी से मिलकर लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के दौरान युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने पटना एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की। 14 वर्षीय वैभव ने पीएम मोदी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। वैभव ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर अपनी पहचान बनाई है।
PM Modi Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर थे. इस दौरान आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर उभरते हुए युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की. इस दौरान 14 वर्षीय वैभव ने पीएम मोदी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी ने अपनी छोटी उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बना ली है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह चर्चा में आए और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया.
आईपीएल 2025 में धमाकेदार पारी
आईपीएल 2025 में वैभव ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया. इस शानदार पारी ने उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया है.
इंजीनियर ने घर में छुपाए थे 2 करोड़ रुपए, रेड पड़ी तो खिड़की से फेंकने लगा नोटों के बंडल
मुलाकात के बाद PM मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने आज बिहार के काराकाटा में जनता को संबोधित किया. इसके बाद पटना एयरपोर्ट से रवाना होने के दौरान उन्होंने युवा क्रिकेटर वैभव से मुलाकात की. इस दौरान उनके माता-पिता भी मौजूद रहे.
पीएम ने वैभव से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, लिखा, ”पटना एयरपोर्ट पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. वैभव को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.”