Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेल्फी के चक्कर में गई युवक की जान: सहारनपुर

08:28 PM Nov 16, 2023 IST | Divyanshu Mishra

 

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में हाईवे के ओवर ब्रिज पर मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया 

यह मामला गुरुवार को गांव लाखनौर स्थित सहारनपुर बाईपास हाईवे के ओवर ब्रिज का है। बताया जाता है कि औरंगजेबपुर गांव के रहने वाले मुजीब (23) अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ सहारनपुर बाइपास हाईवे के ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेने पहुंचा था। दोनों भाई मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। इसी बीच मुजीब ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से में चढ़कर सेल्फी लेने की चाहत में ऊपर जाने लगा। मौसेरे भाई का कहना है कि उसने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। सेल्फी लेने के दौरान मुजीब का पैर ओवर ब्रिज की सतह से फिसल गया और वह करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा। अन्य स्थानीय लोग दौड़ कर आए और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

Advertisement
Next Article