श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’, कहा - नहीं झुकेगी पार्टी, जारी रहेगी लोगों की सेवा
कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया।
08:48 PM May 14, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा ने जोर देकर कहा कि अदालत के आदेश पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पूछताछ हो रही है।
Advertisement
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने श्रीनिवास से उनके द्वारा मुहैया कराई गई मदद के बारे में पूछताछ की। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह पूछताछ दिल्ली उच्च न्यायालय के चार मई के आदेश के तहत की गई है। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वह नेताओं द्वारा कथित तौर पर रेमडेसिविर खरीदने और वितरित करने की जांच करे और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाए।
Advertisement
कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा अदालत के आदेश के अनुसार सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मदद के स्रोत को लेकर पूछताछ कर रही है, जिन्होंने लोगों की मदद की व्यवस्था तब की थी जब नागरिक और यहां तक कि कुछ अस्पताल भी उन्हें प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। केवल उनका जमाखोरी करने और शिकायत करने का इतिहास है।’’
Advertisement

इससे पहले कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास से पूछताछ को राजनीतिक नाटक करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में ‘छापेमारी राज’ कायम करने की जगह ‘राजधर्म’ का पालन करे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ बचाने वाला, हमेशा मारने वाला से बड़ा होता है।’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस न तो ‘मदद रोकेगी’ न ही ‘झुकेगी’ और कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद और सेवा जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक नाटक है जिसका उद्देश्य उन लोगों को भयभीत करना और रोकना है जो जरूरतमंदों की मदद की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह ऐसी छापेमारी का विरोध करे।’’
जब पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है तो कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस एक ऐसा संगठन है जो यथासंभव हर जरूरतमंद तक सहायता के लिए पहुंच रहा है : श्री @rssurjewala #IStandWithIYC pic.twitter.com/q9191giSdV
— Congress (@INCIndia) May 14, 2021
सुरजेवाला ने कहा कि जब पूरे देश में लोग मदद के लिए विलाप कर रहे हैं तो ऐसे समय में सरकार मदद के बजाय ‘छापेमारी राज’ में समय व्यर्थ कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर छापेमारी कर प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और (केंद्रीय गृहमंत्री) अमित शाह ने शर्मनाक कृत्य किया है।’’ सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘‘यहां तक विदेशी दूतावास भी भारतीय युवा कांग्रेस से ऑक्सीजन की मदद मांग रहे हैं।’’
लोगों के प्रति सरकार के कर्तव्य पर तंज कसते हुए श्रीनिवास ने ट्वीट किया, ‘‘ उनका (भारतीय युवा कांग्रेस) कार्य प्रेम फैलाना है, चाहे वह जहां भी पहुंचे।’’
जब पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है तो कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस एक ऐसा संगठन है जो यथासंभव हर जरूरतमंद तक सहायता के लिए पहुंच रहा है : श्री @rssurjewala #IStandWithIYC pic.twitter.com/q9191giSdV
— Congress (@INCIndia) May 14, 2021मोदी सरकार ने भारत में मदद करना भी अपराध की श्रेणी में शामिल कर दिया है। अगर मदद करना अपराध है, तो ये अपराध कांग्रेस का हर कार्यकर्ता करता रहेगा।हम संकट के समय में देशवासियों की मदद करते रहेंगे।#IStandWithIYC pic.twitter.com/9EsywCUJN8— Congress (@INCIndia) May 14, 2021भाजपा सूत्रों ने बताया कि सांसद गौतम गंभीर से भी पुलिस ने संपर्क किया है। गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्ष को प्रक्रिया के राजनीतिकरण में बेवजह शामिल नहीं होना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने हमसे जवाब मांगा है और हम जानकारी दे रहे हैं। मैं दिल्ली और यहां के लोगों की अपनी क्षमता के अनुरूप बेहतरीन सेवा करता रहूंगा।’’जब हॉस्पिटल बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है।मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन- रात इस काम को कर रहा है और करता रहेगा।#IStandWithIYC— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 14, 2021कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ जब हॉस्पिटल बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है। मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन- रात इस काम को कर रहा है और करता रहेगा।’’

Join Channel