W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’, कहा - नहीं झुकेगी पार्टी, जारी रहेगी लोगों की सेवा

कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया।

08:48 PM May 14, 2021 IST | Ujjwal Jain

कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया।

श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’  कहा   नहीं झुकेगी पार्टी  जारी रहेगी लोगों की सेवा
Advertisement
कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा ने जोर देकर कहा कि अदालत के आदेश पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पूछताछ हो रही है।
Advertisement
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने श्रीनिवास से उनके द्वारा मुहैया कराई गई मदद के बारे में पूछताछ की। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह पूछताछ दिल्ली उच्च न्यायालय के चार मई के आदेश के तहत की गई है। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वह नेताओं द्वारा कथित तौर पर रेमडेसिविर खरीदने और वितरित करने की जांच करे और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाए।
Advertisement
कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा अदालत के आदेश के अनुसार सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मदद के स्रोत को लेकर पूछताछ कर रही है, जिन्होंने लोगों की मदद की व्यवस्था तब की थी जब नागरिक और यहां तक कि कुछ अस्पताल भी उन्हें प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। केवल उनका जमाखोरी करने और शिकायत करने का इतिहास है।’’
Advertisement
इससे पहले कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास से पूछताछ को राजनीतिक नाटक करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में ‘छापेमारी राज’ कायम करने की जगह ‘राजधर्म’ का पालन करे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ बचाने वाला, हमेशा मारने वाला से बड़ा होता है।’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस न तो ‘मदद रोकेगी’ न ही ‘झुकेगी’ और कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद और सेवा जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक नाटक है जिसका उद्देश्य उन लोगों को भयभीत करना और रोकना है जो जरूरतमंदों की मदद की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह ऐसी छापेमारी का विरोध करे।’’

सुरजेवाला ने कहा कि जब पूरे देश में लोग मदद के लिए विलाप कर रहे हैं तो ऐसे समय में सरकार मदद के बजाय ‘छापेमारी राज’ में समय व्यर्थ कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर छापेमारी कर प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और (केंद्रीय गृहमंत्री) अमित शाह ने शर्मनाक कृत्य किया है।’’ सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘‘यहां तक विदेशी दूतावास भी भारतीय युवा कांग्रेस से ऑक्सीजन की मदद मांग रहे हैं।’’
लोगों के प्रति सरकार के कर्तव्य पर तंज कसते हुए श्रीनिवास ने ट्वीट किया, ‘‘ उनका (भारतीय युवा कांग्रेस) कार्य प्रेम फैलाना है, चाहे वह जहां भी पहुंचे।’’

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×