देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
50 Hours Vision Pro Challange: सोशल मीडिया पर टेक्नोलॉजी का यूज करने वाले लोगों के तमाम वीडियो शेयर होते रहते हैं। वहीं हाल ही में एक शख्स ने Apple Vision Pro ko 50 घंटे लगाने का चैलेंज लिया, अब उसका एक्सपीरियंस वायरल हो रहा है।
इस महीने की शुरुआत में, Apple ने Apple Vision Pro वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को लॉन्च किया। इसके बाद से लोगों ने मन में इसे लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। आप वर्चुअल रियलिटी का एक्सपीरियंस कर सकते हैं, लॉन्च के बाद से कई लोगों ने इस प्रोडक्ट के साथ (50 Hours Vision Pro Challange) अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हाल ही में, एक YouTuber ने Apple Vision Pro को 50 घंटे तक पहनने की चुनौती ली और उसके वीडियो ने इंटरनेट पर काफी लोगों का ध्यान खींचा। इंटरनेट पर नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में रयान को सामान्य दिनों की तरह हेडसेट लगाकर रात को सोने, जिम जाने, किराने की खरीदारी, खाना बनाना, वीडियो कॉलिंग जैसी रोजमर्रा की अन्य चीजें करते देखा जा सकता है। वीडियो ने दर्शकों के हलचल पैदा कर दिया है, कुछ ने डिवाइस को लेकर तारीफ की है। लेकिन वीडियो को रयान ट्रैहान ने (50 Hours Vision Pro Challange) यूट्यूब पर शेयर किया था। क्लिप में ट्रैहान को लोगों से यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह 50 घंटों के लिए ऐप्पल विज़न प्रो का उपयोग करेगा । उन्होंने यह भी कहा कि वह हेडसेट के अलावा किसी अन्य तकनीक का उपयोग नहीं करेंगे।
Courtsey : वायरल पोस्ट को यूट्यूब पर @ryan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
एप्पल के इस प्रोडक्ट के नेगेटिव रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे पहनने के बाद उन्हें लगातार सिर दर्द की दिक्कत होने लगी। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें मोशन सिकनेस तक की भी शिकायत हो रही है। यूजर्स का कहना है कि इसके बावजूद एप्पल के इस प्रोडक्ट की (50 Hours Vision Pro Challange) कीमत बहुत ज्यादा रखी गई है। ऐसे में जिन लोगों को ये प्रोडक्ट पसंद नहीं आ रहा, वह एप्पल की 14 दिन रिटर्न विंडो सुविधा के जरिए इसे वापस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसक लगातार यूज करने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और वह इसी वजह से इसे वापस भी कर रहे हैं।