युजी-धनश्री दिखे साथ-साथ, एयरपोर्ट पर गले मिलकर चहल को किया बाय-बाय
वही इस क्रिकेटर-कोरियोग्राफर की जोड़ी ने पैपराजी के सामने भी आकर साथ में पोज दिए. इसके बाद चहल ने उन्हें वापस कार में बिठा दिया और खुद युएई के लिए रवाना हो गए. यहां हम यह देख सकते थे कि कहीं ना कहीं इस चीज से दोनों के बीच फैली अफवाह पर पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया.
12:57 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team
27 अगस्त से एशिया कप शुरु होने जा रहा है और भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लगभग युएई के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी कल युएई के लिए अपने घर से रवाना हो चुके हैं. हालांकि वो फिलहाल आकर्षण का केंद्र बने हुए है क्योंकि कल जह वो मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो देखा गया कि उन्हें उनकी वाइफ धनश्री उन्हें सी ऑफ करने साथ आई हुई हैं.
Advertisement
दोनों साथ में अपनी कार से एयरपोर्ट पहुंचे. फिर चहल ने कार से बार निकल कर दूसरे साइट आकर धनश्री को कार से बाहर आने में मदद की. वहां साफ तौर पर धनश्री के नी इंजरी को देखा गया और वो सही से चल भी नहीं पा रही थी. शायद इसी वजह से वो भारतीय स्पिनर के साथ सफर करने में सहज महसूस नहीं कर पा रही थी. धनश्री का सर्जरी भी होना है, क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है अगर वो जीवन में आगे भी डांस करना चाहती है तो.
वही इस क्रिकेटर-कोरियोग्राफर की जोड़ी ने पैपराजी के सामने भी आकर साथ में पोज दिए. इसके बाद चहल ने उन्हें वापस कार में बिठा दिया और खुद युएई के लिए रवाना हो गए. यहां हम यह देख सकते थे कि कहीं ना कहीं इस चीज से दोनों के बीच फैली अफवाह पर पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया. हालांकि दोनों ने पहले ही इस सोशल मीडिया पर अफवाहों को फेक बता दिया है और साफ कर दिया है कि दोनों के रिलेशन काफी अच्छे चल रहे हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर हमने देखा कि कई तरह के कमेंट भी किए गए हैं लोगों के द्वारा. इसमें किसी ने लिखा कि दोनों खुश नहीं दिख रहे हैं. एक ने लिखा कि धनश्री को नी इंजरी है, कृपया करके पॉजिटिव कमेंट करें.
हालांकि चहल के अलावा विराट भी अपनी वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, अपनी बेटी वामिका और कई भारतीय खिलाड़ी के साथ युएई के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रहा है, जोकि रविवार 28 अगस्त को खेला जाएगा.
Advertisement