युवराज सिंह ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रूपये दान किए, ऐसे जलाए दीये
कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में बीते शनिवार को 50 लाख रुपय दान देने का फैसला किया है।
02:14 PM Apr 06, 2020 IST | Desk Team
कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में बीते शनिवार को 50 लाख रुपय दान देने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों से एकजुट युवी ने अनुरोध किया है ताकि कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैले नहीं।
देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 4067 लोग हो चुके हैं। जबकि 109 लोगों की मौत हो गयी हैं। कोरोना से वहीं 291 लोग देश में सही हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्चलाइट की अपील पर युवराज ने कहा था कि हम मजबूत होते हैं जब हम एकजुट होते हैं। मैंने आज रात (5 अप्रैल) नौ बजे नौ मिनट के लिए एक मोमबत्ती जलाऊंगा। क्या आप मेरे साथ हो?
Advertisement
युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा था कि में प्रधानमंत्री केयर्स कोष में इस एकता दिखाने वाले दिन पर 50 लाख रुपय देने का वादा करता हूं। कृपा आप अपनी ओर से योगदान करें। खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पीएम मोदी की अपील पर अपने घरों की लाइटें बंद करके नौ मिनट तक दीया या मोमबत्ती अपनी बालकनी में मोदी की अपील के बाद जलाई और लोगों जलाने का आग्रह किया।
बीते शनिवार को अपने ट्विटर पर युवी ने इससे पहले एक वीडियो भी शेयर जिसमें सड़क के किनारे गरीब लोगों को लॉकडाउन के दौरान कुछ पुलिसवाले खाना खिलाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को साझा करते हुए युवराज ने लिखा था कि इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है। इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है।
Advertisement