टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस क्रिकेटर को युवराज सिंह ने कार्टून कैरेक्टर टॉम की तस्वीर पोस्ट करके दी बधाई

न्यूजीलैैड में सूपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसमें बल्लेबाज लियो कार्टर ने अपने नाम एक नय कारनामा दर्ज करा दिया है। एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर लियो कार्टर

06:29 AM Jan 09, 2020 IST | Desk Team

न्यूजीलैैड में सूपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसमें बल्लेबाज लियो कार्टर ने अपने नाम एक नय कारनामा दर्ज करा दिया है। एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर लियो कार्टर

न्यूजीलैैड में सूपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसमें बल्लेबाज लियो कार्टर ने अपने नाम एक नय कारनामा दर्ज करा दिया है। एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर लियो कार्टर ने सबको प्रभावित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर स्टार युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 विश्व कप में एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। 
Advertisement
अब कार्टर के इस कारनामे हो युवराज सिंह ने सलाम किया है। लियो कार्टर को लगातार 6 छक्के जड़ने के लिए युवराज सिंह ने ट्वीट करके बधाई दी है। ट्वीट में एक कार्टून की पोस्ट करते हुए युवराज सिंह ने कहा, 6 छक्कों के क्लब में आपको स्वागत है। वो शानदार हिटिंग थी। अब  अपनी जर्सी पर हस्ताक्षर करो और गेंदबाज डेवेचिच को सम्मान के तौर पर दे दो। 

एंटाेन डेवेचिच की 6 गेंदों पर कार्टर ने लगातार 6 छक्के जड़े थे। कार्टर ने 16वें ओवर में एंटोन के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाए। न्यूजीलैंड पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी ये कारनामा करने वाले कार्टर खिलाड़ी बन गए हैं। युवराज सिंह, रॉस व्हाइटले और हजरतुल्ला जजई ने कार्टर से पहले टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातार 6 छक्कों को कारनामा करा हुआ है। 

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम कैंटरबरी को मैच जीताया। 220 रनों का विशाल लक्ष्य कैंटरबरी के सामने था और उन्होंने 7 गेंदे बचते हुए यह मैच जीता। इस मैच में 29 गेंदों में लियो कार्टर ने नाबाद 70 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में 4 ओवरों में डेवेचिच ने 61 रन दे दिए।
 फर्स्ट क्लास मैचों में कार्टर ने एक शतक के साथ 1244 रन बनाए हैं और उनका औसत 27.64 का है। जबकि टी20 क्रिकेट में उनका औसत 16.36 का है और स्ट्राइक रेट उनका 119 का है। इस पारी के बाद अब कार्टर पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गए हैं। 
Advertisement
Next Article