टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', जीत के बाद साझा की रणनीति

पंजाब किंग्स की जीत में चमके युजवेंद्र चहल, पहली बार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

07:56 AM Apr 16, 2025 IST | Juhi Singh

पंजाब किंग्स की जीत में चमके युजवेंद्र चहल, पहली बार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

पंजाबी आए और पंजाबी छाए जी हाँ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड कर लिया है। बता दें पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और श्रेयस अय्यर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रन बना पाई। इसके जवाब में केकेआर की टीम 95 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

इस तरह पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हरा कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। इस रोमांचक मैच में पंजाब की जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल जिन्होंने 4 विकेट लेकर कोलकाता की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया। इस मैच में चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके बाद इस धांसू प्रदर्शन के बाद चहल को प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चहल को यह पहला प्लयेर ऑफ़ द मैच मिला और इस दौरान वह काफी खुश नजर आए। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

अवॉर्ड जीतने के बाद चहल काफी खुश नजर आये और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ये पूरी टीम की मेहनत थी जिसकी वजह से हम इसे जीत पाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें पावरप्ले में अच्छा करना था जो हमने किया। जब पहली गेंद मेरी टर्न हुई तो मुझे लगा कि मैं अब उन्हें मौका नहीं दे सकता। जब मुझे विकेट मिल रही तो रन का दबाव नहीं था। मैंने टाईट लाइन पर डालने की कोशिश की और उसमें सफल भी हुआ। मैं गेंदबाजी में परिवर्तन कर रहा था और उसमें मुझे कामयाबी मिली। पंजाब के लिए ये मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है, जिससे मैं काफी खुश हूं।”

वहीं आपको बता दें युजवेंद्र चहल नेआईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस दौरान सुनील नरेल की बराबरी की है। इसी के साथ युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ तीसरी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए। वहीं अभी तक आईपीएल में किसी गेंदबाज ने विरोधी टीम के खिलाफ इससे ज्यादा बार विकेट नहीं लिए। इस तरह चहल ने आईपीएल में जो मुकाम हासिल किया, वह सिर्फ सुनील नरेन ने भी हासिल किया हैं। इस मामले में चहल और सुनील के कोई आस-पास नहीं हैं

Advertisement
Next Article