युजवेंद्र चहल-श्रेयस अय्यर ने सीरीज जीतने के बाद मैदान पर किया विक्ट्री डांस, देखें वायरल वीडियो
न्यूजीलैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 5-0 से हराया है। तीसरे टी20 मैच को जीतने के बाद ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया था।
07:11 AM Feb 03, 2020 IST | Desk Team
न्यूजीलैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 5-0 से हराया है। तीसरे टी20 मैच को जीतने के बाद ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया था। लेकिन भारतीय टीम ने मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करके क्रिकेट में इतिहास दर्ज कर दिया है। न्यूजीलैंड में पहली बार भारतीय टीम ने टी20 सीरीज जीती है।
Advertisement
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 7 रनों से हराया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट मात्र 12 रन देकर चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। साथ ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 224 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारत की यह जीत न्यूूजीलैंड की जमीन पर अब तक की बड़ी है और इसका जश्न तो शानदार होना ही है। भारतीय टीम के मस्तमौला सदस्य युजवेंद्र चहल मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि यह तो जीत का जश्न था तो इसे कैसे वह छोड़ देते।
युजवेंद्र चहल ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ सीरीज जीतने के बाद मैदान पर डांस करके जश्न मनाया। चहल और श्रेयस अय्यर के इस जश्न को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दूर से खड़े होकर देखते नजर आए। चहल और अय्यर ने ब्रेक डांस करके जीत का जश्न मैदान पर मनाया।
बता दें कि चहल ने इससे पहले भी अपने डांस की टिक टॉक वीडियो कुछ दिन पहले ट्विटर पर पोस्ट की थी। इस वीडियो में चहल के साथ अय्यर और बाकी टीम के खिलाड़ी नजर आए थे। चहल और अय्यर का यह ब्रेक डांस वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आया था।
देखें चहल और अय्यर का डांस वीडियो
भारत की न्यूजीलैंड में यह बड़ी जीत
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भारत की यह जीत बड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके ही घर में इससे पहले भारत ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा नहीं किया है।
हालांकि कोहली की ब्रिगेड ने इस बार सीरीज जीती साथ ही मेजबान टीम को क्लीन स्वीप भी कर दिया। सीरीज के अंतिम तीनों मैचों में न्यूूजीलैंड टीम ने भारत को कड़ी चुनौती दी लेकिन तीसरा और चौथा मैच वह सुपर ओवर में गंवा दिया।
Advertisement