Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: युजवेंद्र चहल बनेगें राजस्थान के नए कप्तान, ये क्या चल रहा है राजस्थान के खेमे में?

चहल राजस्थान के नए कप्तान हैं साथ ही वो बटलर के साथ ओपनिंग करते भी दिखेंगे हालाँकि इसके लिए फैंस से शर्त भी रखी गयी। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

03:59 PM Mar 16, 2022 IST | Desk Team

चहल राजस्थान के नए कप्तान हैं साथ ही वो बटलर के साथ ओपनिंग करते भी दिखेंगे हालाँकि इसके लिए फैंस से शर्त भी रखी गयी। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

युजवेंद्र चहल इस बार आपको RCB की जगह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते दिखेंगे। राजस्थान ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, और वो ऑक्शन के सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज थे। माना राजस्थान ने चहल को बड़ी रकम देखर ख़रीदा लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं की वो टीम की सभी जिम्मेदारियां उनके ऊपर डाल दें। राजस्थान रॉयल्स के ट्वीटर हैंडल से आज कुछ ऐसी ही बाते सामने आई हैं।  जिनके मुताबिक चहल राजस्थान के नए कप्तान हैं साथ ही वो बटलर के साथ ओपनिंग करते भी दिखेंगे हालाँकि इसके लिए फैंस से शर्त भी रखी गयी। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

 

Advertisement

ये सब शुरू हुआ जब राजस्थान ने चहल का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो ढेर सारा खाना आर्डर कर रहे होते हैं। जिसके बाद चहल उस वीडियो का रिप्लाई करते हुए कहते हैं की अब वो राजस्थान का ट्वीटर हैंडल हैक कर लेंगे। और इसका जवाब देते हुए राजस्थान का एडमिन अनिल कपूर की फिल्म का डायलॉग यूज़ करते हुए कहता है आप जो बोल रहे हैं वो बहस करने के लिए सुनने के लिए अच्छा है लेकिन प्रैक्टिकल नहीं हो सकता। जिसके कुछ ही मिनटों बाद चहल को राजस्थान के ट्वीटर हैंडल का एक्सेस मिल जाता है और वो ऊट पटांग ट्वीट करने लगते हैं।

 

चहल राजस्थान के ट्वीटर हैंडल से खुद को टीम का नया कप्तान घोषित कर देते हैं। जिसके बाद टीम के असली कप्तान संजू सेमसन भी उनको बधाई दें देते हैं। फिर अगले ही ट्वीट में वो बटलर के साथ ओपनिंग करने की भी बात करते हैं बशर्ते फैंस ने इस ट्वीट को 10000 बार रिट्वीट करना होगा। चहल ने तो यहां तक भी कह दिया की पृथ्वी के चारों ओर घूमने वाला चाँद भी उनकी ही देन है।

 

हालाँकि अब चहल ने अकाउंट से लॉग आउट करना लिया है ओर राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने भी कन्फर्म कर दिया है की अकाउंट फिरसे उनके पास आ गया है। जो भी हो लेकिन चहल की इस मस्ती ने सबको थोड़ी देर के लिए चौंका जरूर दिया था। 


Advertisement
Next Article