Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Zakhm Kafi hai की Starcast ने पंजाब केसरी के साथ की बातचीत, शेयर किये अपने एक्सपीरियंस

03:40 PM Oct 14, 2024 IST | Anjali Dahiya

Choreographer Mudassar Khan एक जाना- माना नाम है, Mudassar Khan एक Choreographer ही नहीं बल्कि एक Song-Director भी है. Mudassar Khan जल्द ही अपना नया गाना Zakhm Kafi hai लॉन्च हो चुका है, इस गाने को जाने- माने सिंगर Altamash Faridi ने गया है, सिंगर इससे पहले भी बॉलीवुड को बेहतरीन सॉन्ग दे चुके है, वही Zakhm Kafi hai की स्टारकास्ट Altamash Faridi, surya, semaa singh, mudassar khan ने अपने नए सॉन्ग के एक्सपीरियंस पंजाब केसरी से खास बातचीत में शेयर किये।

 Altamash Faridi ने बताया कैसा रहा गाने को लेकर उनका एक्सपीरियंस

Altamash Faridi ने सबसे पहले पूरी टीम को बधाई दी और उनके काम की तारीफ़ की और साथ ही उन्होंने Mudassar Khan को डायरेक्शन के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा टीम के साथ ही ये संभव हो सकता था, एक अच्छी टीम का होना उस गाने को काफ़ी अच्छा बनाता है, साथ साथ उन्होंने सॉन्ग के एक्टर Surya की भी तारीफ़ की और कहा इनमें एक अलग तरीक़े की एनर्जी है जो गाने में जान डाल देती है

Advertisement

मुदस्सर खान ने आर्यन को बताया जीनियस

एक इंटरव्यू के दौरान कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने खुलासा किया कि वह फिलहाल शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह आर्यन खान के इस वेब सीरीज में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में ज्यादा बात ना करने को कहा गया है। हालांकि, उन्होंने इतना कहा कि वह इस वेब सीरीज के गानों पर काम कर रहे हैं और फिलहाल ये अभी प्लानिंग के स्टेज पर है। इस बीच आर्यन खान को लेकर मशहूर कोरियोग्राफर ने कहा कि वो काफी जीनियस हैं और बहुत प्रतिभाशाली भी हैं। कोरियोग्राफर ने जोर देते हुए कहा कि आर्यन के साथ काम करने के दौरान उन्हें काफी मजा आने वाला है।

Mudassar Khan ने बताया कि कोरियोग्राफी और डायरेक्शन करने में क्या है अंतर

Mudassar Khan ने कहा उनके लिए डांस डायरेक्शन भी एक डायरेक्शन ही है उनको दोनों चीज़ें करने में काफ़ी ज़्यादा मज़ा आया. डांस डायरेक्शन में बॉडी मूवमेंट होना काफ़ी ज़्यादा ज़रूरी है और सॉन्ग में इमोशन होना काफ़ी ज़्यादा ज़रूरी है दोनों ही चीज़ें अपनी जगह एकदम परफेक्ट है. Mudassar Khan ने कहा कि 90 Percent कोरियोग्राफर एक डायरेक्टर बनना ज़रूरी चाहेगा।

Mudassar Khan , Altamash Faridi ने अपने फैंस को दिया ये ख़ास मैसेज

Mudassar Khan ने कहा - 'ये जो बंदा Surya दिल का अच्छा इंसान है, मेहनत करना जाता है नए आर्टिस्ट है दोनों Surya और Seema दोनों ने भी बहुत मेहनत की है और हम भी कुछ साल पहले काम करने आये थे, Salman bhai ने मुझे मौक़ा दिया था तो आज मेरी मेहनत रंग लायी।

Advertisement
Next Article