ज़म्पा ने मारा पंजा, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को 113 रन से दी मात
न्यूज़ीलैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेले जा रही है। जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से अपने नाम किया था। जिसमें कैमरून ग्रीन और अलेक्स कैर्री के शानदार शतक की मदद से मैच को 45 ओवर में दो विकेट रहते जीत लिया था। आज सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनेट करते हुए न्यूज़ीलैंड को 113 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जाम्पा का वनडे क्रिकेट में यह पहला फाइव विकेट हॉल है।
05:20 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
न्यूज़ीलैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेले जा रही है। जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से अपने नाम किया था। जिसमें कैमरून ग्रीन और अलेक्स कैर्री के शानदार शतक की मदद से मैच को 45 ओवर में दो विकेट रहते जीत लिया था। आज सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनेट करते हुए न्यूज़ीलैंड को 113 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जाम्पा का वनडे क्रिकेट में यह पहला फाइव विकेट हॉल है।
Advertisement

आज के मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और ट्रेंट बोल्ट के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 195 रन पर रोकने में सफल रहे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। बोल्ट के अलावा मैट हनेरी 3 विकेट, टीम साउदी और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाज़ी में स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। स्मिथ ने 94 गेंदों पर 61 रन पारी खेली। स्मिथ के अलावा केवल मिचेल स्टार्क ने अंत में 38 रन की पारी खेली। बाकि कोई बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं टिक पाया।

Advertisement
इसके बाद जब न्यूज़ीलैंड चेस करने उतरी तो लगा 196 रन आसानी से चेस हो जाएंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन पर न्यूज़ीलैंड के 5 विकेट गिरा दिए। हालंकि केन विलियमसन ने 58 गेंदे खेलकर पारी को सँभालने की कोशिश जरूर की लेकिन ज़म्पा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। केन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 33 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट होगये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी में ज़म्पा के अलावा मिचेल स्टार्क और सीन एबट ने दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी अपने कर ली। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा।
Advertisement