W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zeenat Aman को सांस लेने में हुई दिक्कत, एक्ट्रेस ने सुनाई बीती रात की कहानी

सांस लेने में दिक्कत के बाद Zeenat Aman ने साझा की अपनी रात की कहानी

06:18 AM Jan 22, 2025 IST | Anjali Dahiya

सांस लेने में दिक्कत के बाद Zeenat Aman ने साझा की अपनी रात की कहानी

zeenat aman को सांस लेने में हुई दिक्कत  एक्ट्रेस ने सुनाई बीती रात की कहानी
Advertisement

आगे जीनत ने बताया, ‘उस वक्त घर में एक डॉग और पांच बिल्लियों के अलावा मेरे साथ कोई नहीं था. मुझे घबराहट होने लगी थी. डॉक्टर का नंबर बिजी थी और तो मैंने अपने बेटे जहान खान को कॉल किया. वो तुरंत भागकर आया. जब तक मैं उसका इंतजार कर रही थी मेरे गले की तकलीफ बढ़ रही थी. मैं उस दवा के अलावा कुछ और सोच नहीं पा रही थी. मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद जहान आया और फिर हम डॉक्टर से मिले. डॉक्टर ने कहा कि ये समय के साथ घुल जाएगी. मैंने कुछ घंटे गर्म पानी पीते हुए इंतजार में बिताए. जब मैं सुबह उठी तो थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रही थी. किसी की जिंदगी में हमेशा ऐसे मुश्किल समय आते हैं. उसमें कम एक्शन और ज़्यादा धैर्य की जरूरत होती है.’

Advertisement

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस जीनत अमान काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो बाल बाल बची हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के साथ आखिर क्या हुआ था.

गले में फंसी गई थी गोली

जीनत ने बताया कि अंधेरी ईस्ट के एक स्टूडियो में दिनभर शूटिंग के बाद जब वह घर लौटीं तो रात को सोने जाने से पहले अपनी ब्लड प्रेशर की दवाई खाने लगीं। उन्होंने गोली मुंह में रखी और पानी पिया, लेकिन गोली गले में फंस गई और बार-बार पानी पीने के बावजूद फंसी रही। जीनत अमान की सांस लगभग रुक गई थी। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत अमान की पोस्ट वायरल

जीनत ने अपने एक स्टनिंग सी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘गोलियों की वजह से घुटती हुई एक बूढ़ी महिला की तरह बोलते हुए मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि कल रात मेरे साथ क्या हुआ था.’

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×