आकाश आनंद को सही दवाई मिली, Mayawati के फैसले पर बोले OP Rajbhar
ओमप्रकाश राजभर ने मायावती के भतीजे पर फैसले का समर्थन किया
बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने हालही में पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। इस बड़े बदलाव पर अब सभी दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मायावती के फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि बसपा को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। मायावती के इस फैसले से आकाश आनंद को सही दवाई मिली है।
आकाश आनंद ने जिम्मेदारी नहीं निभाई
ओपी राजभर ने कहा कि कई बार बसपा को तोड़ने की कोशिश हई, लेकिन मायावती ने उसे सफल नहीं होने दिया। उनके भतीजे ने पार्टी में अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई। आकाश आनंद को यही दवाई मिलनी चाहिए। यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा, “जब किसी को किसी पद की जिम्मेदारी दी जाती है और वह उसे पूरा नहीं कर पाता है तो उसे हटा दिया जाता है। सभी विरोधियों द्वारा पार्टी को तोड़ने और खत्म करने की साजिश की जाती है। जो व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता है, उसे पद से हटाना स्वाभाविक है।”
Mayawati ने किया बड़ा फेरबदल, भतीजे आकाश को सभी पदों से हटाया, इन्हें बनाया नया नेशनल कोऑर्डिनेटर
भतीजे पर क्या बोली मायावती
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी और मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है। मायावती ने लिखा, बीएसपी की ऑल इंडिया की बैठक में रविवार को आकाश आनंद को अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो प्रतिक्रिया दी, वह उनके पश्चाताप का नहीं, बल्कि उनके ससुर का ही प्रभाव लग रहा है, जो कि अहंकारी और गैर मिशनरी है।
BSP में आकाश आनंद की छुट्टी, मायावती ने कहा- जीते जी उत्तराधिकारी नहीं