W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड सरकार का बड़ा एक्शन, 14 आईएएस - पीसीएस अफसरों के किये तबादले

उत्तराखंड सरकार का बड़ा एक्शन, 14 आईएएस – पीसीएस अफसरों के किये तबादले

01:33 PM Jun 13, 2019 IST | Ujjwal Jain

उत्तराखंड सरकार का बड़ा एक्शन, 14 आईएएस – पीसीएस अफसरों के किये तबादले

उत्तराखंड सरकार का बड़ा एक्शन  14  आईएएस   पीसीएस अफसरों के किये तबादले
Advertisement
राज्य के कार्मिक और सतर्कता अनुभाग-1 के अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, प्रशिक्षु आईएएस सौरभ गहरवार उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को उसी पद पर चमोली भेजा गया है।
Advertisement
केदारनाथ में नियुक्ति के दौरान त्यागपत्र देने वाले प्रादेशिक सेवा संवर्ग (पीसीएस)गौरव चटवाल का त्यागपत्र अस्वीकार कर, उन्हें नैनीताल में उप जिलाधिकारी बनाया गया है।
Advertisement
अभी तक बाध्य प्रतीक्षा सूची में रखे गए पांच पीसीएस अधिकारियों में से दिनेश प्रताप सिंह और तीर्थपाल को क्रमश: रुद्रप्रयाग में उप जिलाधिकारी और उत्तरकाशी का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।
भगत सिंह पूनिया को उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़ और नंदन सिंह नगन्याल को उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर तथा अनिल शुक्ला को उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है। उत्तरकाशी में अभी तक अपर जिलाधिकारी रहे हेमन्त कुमार शर्मा को देहरादून में अपर आयुक्त, कर बनाया गया है।
इसके अलावा सचिवालय सेवा के पांच अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है। यह सभी पांचों अधिकारी पीसीएस संवर्ग के हैं। इसके साथ ही अपर सचिव राजस्व, पशुपालन, मत्स्य और निबंधक सहकारिता के पद पर नियुक्त बाल मयंक मिश्रा को श्रम विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×