Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गढ़वाल हीरोज और दिल्ली एफसी की जीत, प्रीमियर लीग ख़िताब की ओर बढ़े कदम

गढ़वाल हीरोज ने दस खिलाड़ियों के साथ सुदेवा एफसी को हराया

01:23 AM Feb 13, 2025 IST | Darshna Khudania

गढ़वाल हीरोज ने दस खिलाड़ियों के साथ सुदेवा एफसी को हराया

गत विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी औऱ दिल्ली एफसी ने अपने अपने मैच जीत कर डीएसए प्रीमियर लीग ख़िताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए l गढ़वाल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच वंशवादामे दिगोडो क़े गोल से सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से परास्त किया तो दिल्ली एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड पर 4-0 की जीत दर्ज की l विजेता क़े लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच सजल बाग़ ने दो औऱ आकाश टिर्की एवं संचित सिंह ने एक-एक गोल किया l

गढ़वाल की जीत का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि उसे आधा मैच दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा l उस समय जबकि दोनों टीमों क़े बीच बराबर की टक्कर चल रही थी, 46वें मिनट में रेफरी मनीष वशिष्ठ ने गढ़वाल क़े गौरव सिंह बोहरा को फाउल प्ले क़े लिए लाल कार्ड दिखाया औऱ बाकी का मैच गढ़वाल ने दस खिलाड़ियों से खेला औऱ जीता l

आज की जीत से गढ़वाल क़े 16 मैचों में 32 अंक हो गए हैं जबकि सुदेवा क़े 15 मैचों में 26 अंक हैंl एक खिलाड़ी कम होने क़े बावजूद गढ़वाल ने बेहतर रणनीति बनाई औऱ अपने गोल की बखूबी रक्षा कर जीत पाई l रक्षापंक्ति में ह्रितिक रावत, साहिल चौहान, के नेगी औऱ गौरव ने दर्शनीय खेल दिखाया औऱ सुदेवा क़े फारवर्ड पर कड़ी नज़र रखी l

दिल्ली एफसी औऱ फ्रेंड्स यूनाइटेड क़े बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा l अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में फ्रेंड्स यूनाइटेड को कठिन समय गुजरना पड़ा l नतीजन आधी अधूरी टीम को हराने में डीएफसी को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा l आज की जीत क़े साथ दिल्ली एफसी ने 17 मैचों में 35 अंक जुटा लिए हैं l फिलहाल सीआईएसएफ दौड़ में सबसे आगे है।

Advertisement
Advertisement
Next Article