For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तंबाकू एक लत है, इसे जागरूकता से ही कम किया जा सकता : विजेंद्र गुप्ता

युवा पीढ़ी को तंबाकू के खतरे से अवगत कराना आवश्यक

09:40 AM May 31, 2025 IST | IANS

युवा पीढ़ी को तंबाकू के खतरे से अवगत कराना आवश्यक

तंबाकू एक लत है  इसे जागरूकता से ही कम किया जा सकता   विजेंद्र गुप्ता

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को ‘वॉक फॉर लाइफ’ और ‘तंबाकू छोड़ो’ जैसे नारे को जन जन तक पहुंचाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे और लोगों को तंबाकू छोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्‍होंने वॉक फॉर लाइफ के लिए हरी झंडी दिखाई।

इस वॉकथन के माध्यम से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कई सदस्यों और राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने लोगों में तंबाकू से होने वाली समस्‍याओं के बारे में जानकारी दी।

ED ने बैंक अधिकारी मिश्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग में छापा मारा

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तंबाकू केवल नशा नहीं है बल्कि यह एक जहर है। उन्होंने कहा कि तंबाकू एक लत है और इसे जागरूकता से ही कम किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने युवाओं पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे को एक फैशन के तौर पर लेती रही है, जिन्हें यह समझाने की जरूरत है कि तंबाकू उनकी सेहत के लिए कितना हानिकारक साबित हो सकता है।

उन्‍होंने कहा कि युवाओं को तंबाकू से होने वाले घातक परिणाम के बारे में बताने और उनको जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए सामाजिक संस्‍थाओं और इंस्टीट्यूट को आगे आना चाहिए। ऐसे चीजों से बचाव के लिए सरकार कानून बनाती है और कई तरह के कदम उठाती है। लेकिन जब तक जनभावना,जन आंदोलन और जनसहयोग नहीं मिलेगा इस लड़ाई को जीता नहीं जा सकता है।

वहीं,राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ.सुधीर रावल ने बताया कि तंबाकू कैंसर का प्रमुख कारक है। तंबाकू के सेवन न करने से कैंसर की संभावना को कम किया जा सकता है। यह पूरे शरीर को प्रभावित करता है। तंबाकू नहीं लेने से उम्र बढ़ जाती है। एक सिगरेट पीने से आपकी लाइफ तीन चार मिनट कम हो जाती है। ऐसे में तंबाकू को किसी भी रूप में नहीं लेना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। टीन ऐज में बच्‍चों को संभालने की जरूरत है। कुछ बच्‍चे तो उत्सुकता की वजह से इसका सेवन करने लगते हैं कि इसमें है क्‍या। बाद में बच्‍चे इसके आदी हो जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×