पाकिस्तानी समर्थकों के खिलाफ एक्शन में असम सरकार, अब तक 81 लोगों को किया गिरफ्तार
असम में पाक समर्थकों पर कार्रवाई, 81 गिरफ्तार
असम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों में संलिप्त 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है।
Assam News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद असम में सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है. राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी स्वयं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियां लगातार सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों और पोस्टों पर नजर रख रही हैं. हाल ही में शोणितपुर से मोहम्मद दिलबर हुसैन और कामरूप से हाफिजुर रहमान को इसी तरह की गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया है.
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
यह पहली बार नहीं है जब असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ या राष्ट्रविरोधी टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की हो. इससे पहले भी एआईयूडीएफ (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम समेत कई लोगों को ऐसे मामलों में हिरासत में लिया जा चुका है.
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
मुख्यमंत्री सरमा कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि देशविरोधी तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. अब तक की गई गिरफ्तारियों को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है.
हरिद्वार पहुंची CM रेखा गुप्ता, परिवार संग हर की पौड़ी पर पवित्र स्नान किया
राजनीतिक हस्तियों पर भी कार्रवाई
इस अभियान के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि सरकार इस मामले में कोई अपवाद नहीं बरत रही है. राज्य सरकार का कहना है कि जो भी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल मिलेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.