पीसीबी सचिव ने बीसीसीआई को फिर दी धमकी, जानिए क्या कहा
सभी को पता है कि अगले साल एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अक्टूबर में ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी.
01:23 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team
सभी को पता है कि अगले साल एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अक्टूबर में ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज राजा इस बात से बौखला से गए हैं. जय शाह के बयान के बाद से वो लगातार अपनी बात सबके सामने रख रहे हैं. पहले तो पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान टीम भी भारत का दौरा विश्व कप में नहीं करेगी.
Advertisement
अब एक बार फिर से उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी की हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी या फिर 2023 में होने वाले एशिया कप को पाकिस्तान के अलावा कहीं और आयोजित करवाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप में भाग नहीं लेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने साफ कह दिया है कि इस बात पर डिबेट बीसीसीआई ने शुरू किया था. पाकिस्तान सिर्फ उसका जवाब दे रहा हैं. वहीं इसके बाद अब देखना है कि आगे क्या होता हैं.
पर जिस तरह से यह मुद्दा गरमाता जा रहा है, स्पेशली पीसीबी अध्यक्ष जिस तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं, उसके आगे बीसीसीआई का फैसला क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने फीफा विश्वकप का भी हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका और ईरान भी तो एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. दोनों देश के बीच भी काफी ज्यादा अन बन हैं. अगर ये सोच कर दोनों देश आपस में ना खेले तो कैसे होगा. उन दोनों के खेल से ही मामला सुलझ रहा हैं. वहीं भारत को इमोशन से हट कर आगे बढ़ना होगा.
पर फिर भी भारत की टीम पाकिस्तान खेलने नहीं आना चाहती है तो ना आए, मगर हम भी नहीं फिर एशिया कप नहीं खेलेंगे अगर यह टूर्नामेंट का आयोजन कोई और देश में होता है तो. पीसीबी अध्यक्ष लगातार इस मसले पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं. पर उनके इतने बयानबाजी के बावजूद भारत की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही हैं और शायद रमीज राजा इसी वजह से परेशान भी लग रहे हैं.
हालांकि जब अक्टूबर के महिने में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी, तब भारत के खेल मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार फैसला लेगी.
तो ये मामला कहीं ना कहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बनाव भारत सरकार का हो चुका हैं और शायद इसलिए ही रमीज राजा के तमाम प्रयास के बावजूद भारत के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही हैं.
Advertisement