Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रेमी से मर्डर और फिर कैसे हैवान बनता चला गया आफताब

आधी रात के वक्त उसी फ्रिज से लाश टुकड़ा निकालता और दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़ता। पूरे 18 दिनों तक वो ऐसा ही करता रहा।और पूरे 6 महीने तक उसने ये राज जमाने से छुपाए रखा। और जब उस फ्रिज और फ्रिज के मालिक के राज का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई हैरान रह गया।

04:42 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team

आधी रात के वक्त उसी फ्रिज से लाश टुकड़ा निकालता और दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़ता। पूरे 18 दिनों तक वो ऐसा ही करता रहा।और पूरे 6 महीने तक उसने ये राज जमाने से छुपाए रखा। और जब उस फ्रिज और फ्रिज के मालिक के राज का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई हैरान रह गया।

देश की राजधानी दिल्ली में क़रीब दो करोड़ लोग रहते हैं। इन दो करोड़ लोगों की हिफाजत के लिए लगभग 90 हज़ार पुलिसवाले हैं। लेकिन फिर भी एक शख्स बेखौफ होकर दिल्ली भर में घूम घूमकर पूरे 18 दिनों तक एक लाश के टुकड़ों को फेंकता रहा।और किसी को उसके इस कारनामें की  भनक तक नहीं लगी। अक्सर हर घर में फ्रिज होता है। उस घर में भी एक फ्रिज था। फ्रिज में खाने का सामान पीने का पानी और दूध के साथ एक लाश के कुछ टुकड़े भी रखे थे।फ्रिज का मालिक हर दिन उसी फ्रिज से खाने का सामान निकालता पानी निकालकर पीता और उसमें रखे दूध से ही चाय बनाता था। फिर आधी रात के वक्त उसी फ्रिज से लाश टुकड़ा निकालता और दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़ता। पूरे 18 दिनों तक वो ऐसा ही करता रहा।और पूरे 6 महीने तक उसने ये राज जमाने से छुपाए रखा। और जब उस फ्रिज और फ्रिज के मालिक के राज का  पर्दाफाश हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद पुलिस जब हरकत में आई तो पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया आफताब से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने श्रद्धा के करीब पैईतीस टुकड़े किए पुलिस ने जब छानबीन की तो पुलिस को अबतक लाश के 12 टुकड़े बरामद हुए हैं ।
Advertisement
इनसाईड स्टोरी
इनसाईड स्टोरी की बात करें तो करीब  8-9 महीने की मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो जाता है। 2019 की शुरुआत में श्रद्धा और आफताब फैसला करते हैं कि अब वो अलग-अलग रहने की बजाए एक साथ लिव इन में रहेंगे इसी के बाद दोनों मलाड में किराए का एक घर ले लेते हैं। लिवइन में रहने के कुछ दिन बाद ही श्रद्धा एक रोज अपनी मां को आफताब के बारे में सारा सच बता देती है।इसके बाद उनके पिता उसे बुलाते हैं पर वो उनकी बात नहीं मानती और वो आफताब के साथ रिलेशन में रहने लगती है ।
Advertisement
Next Article