For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय एयरस्पेस सभी उड़नों के लिए खुला, भारत-पाक तनाव के चलते हुए था बंद

भारत-पाक तनाव के बाद एयरस्पेस सामान्य

07:09 AM May 12, 2025 IST | Aishwarya Raj

भारत-पाक तनाव के बाद एयरस्पेस सामान्य

भारतीय एयरस्पेस  सभी उड़नों के लिए खुला  भारत पाक तनाव के चलते हुए था बंद

देश में 15 मई 2025 को सुबह 05:29 बजे तक 32 हवाई अड्डों पर नागरिक विमान सेवाओं के अस्थायी निलंबन को लेकर जारी की गई संदर्भ सूचना को अब निरस्त कर दिया गया है। यह सूचना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कॉर्पोरेट संचार निदेशालय द्वारा जारी की गई है. सूचना के मुताबिक, ये सभी हवाई अड्डे अब सामान्य रूप से नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए तुरंत प्रभाव से उपलब्ध हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ान की अद्यतन स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें तथा नवीनतम जानकारी हेतु एयरलाइनों की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

सुरक्षा कारणों से हुई थी बंदी

इन हवाई अड्डों को हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण कुछ समय के लिए बंद किया गया था। सैन्य गतिविधियों, उड़ानों की प्राथमिकता और संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनज़र 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी। इनमें दिल्ली, अमृतसर, श्रीनगर, पठानकोट, जम्मू, जोधपुर, जैसलमेर, लेह, और भटिंडा जैसे संवेदनशील एयरपोर्ट्स शामिल थे। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया था ताकि कोई भी नागरिक उड़ान किसी खतरे में न आए।

यात्रियों को मिली राहत

हवाई अड्डों के पुनः खुलने से अब यात्रियों को राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों में कई फ्लाइट्स रद्द या डायवर्ट की गई थीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा था। अब परिचालन शुरू होने से टिकट बुकिंग, यात्रा योजना और व्यापारिक गतिविधियों में गति आएगी। एयरलाइंस ने भी उड़ानों की संख्या बढ़ाने और सामान्य शेड्यूल बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एयरलाइंस की वेबसाइट पर नजर रखें

मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की पुष्टि के लिए संबंधित एयरलाइनों की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स पर नज़र बनाए रखें। फ्लाइट में किसी भी तरह के बदलाव, देरी या रद्दीकरण की जानकारी सबसे पहले वहीं दी जाती है। यात्रियों को हवाई अड्डों के लिए निकलने से पहले अपने टिकट और उड़ान स्थिति की जांच अवश्य करनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×