युवराज के लैटर का कोहली ने दिया प्यारा सा जवाब
युवराज सिंह और विराट कोहली की उम्र में भले थोड़ा अंतर हो लेकिन ये दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं ये बात पूरी दुनिया जानती है। सोशल मीडिया पर अक्सर इन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
युवराज सिंह और विराट कोहली की उम्र में भले थोड़ा अंतर हो लेकिन ये दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं ये बात पूरी दुनिया जानती है। सोशल मीडिया पर अक्सर इन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। अब एक बार फिर इन दोनों का याराना देखने को मिला है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए युवराज सिंह को सलाम किया है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘युवी पा शुक्रिया, ये भाव किसी ऐसे शख्स से आना जिसने मुझे पहले दिन से देखा है, ये बहुत मायने रखता है। आपका जीवन और कैंसर से बाद आपकी वापसी सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणा थी और हमेशा रहेगी। मैं आपको जानता हूं कि आप कौन हैं। आप हमेशा से बेहद उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों का ख्याल करते हैं। अब हम दोनों पिता बन चुके हैं और जानते हैं कि ये कैसा आशीर्वाद है मैं इस नई यात्रा में आपकी खुशियों की कामना करता हूं। भगवान का आशीर्वाद रहे, रब राखा।’
दरअसल मंगलवार को युवराज सिंह ने विराट कोहली को गोल्डन बूट दिए थे और साथ ही उनकी जमकर तारीफ करते हुए खूबसूरत पत्र लिखा था। युवराज के उस पोस्ट के बाद अब विराट कोहली ने उनको जवाब दिया है। विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक दिल छूने वाला मैसेज पोस्ट किया है।