For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mirzapur में शुरू हुई अमृत फार्मेसी, 65,000 दवाएं 70% कम दाम पर उपलब्ध

मिर्जापुर में ‘अमृत फार्मेसी’ और ‘हेल्थ लेबोरेटरी’ का उद्घाटन

04:23 AM Apr 13, 2025 IST | IANS

मिर्जापुर में ‘अमृत फार्मेसी’ और ‘हेल्थ लेबोरेटरी’ का उद्घाटन

mirzapur में शुरू हुई अमृत फार्मेसी  65 000 दवाएं 70  कम दाम पर उपलब्ध

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने ‘अमृत फार्मेसी’ और ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ की सौगात दी। अमृत फार्मेसी शुरू होने से जहां 65,000 तरह की दवाएं 60 से 70 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध होगी। वहीं, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी खुलने से 92 प्रकार के जांच किए जाएंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी दो बड़ी सौगात दी है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत फार्मेसी’ का जहां भूमि पूजन किया, वहीं ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ की सौगात भी दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “अमृत फार्मेसी के खुलने से जहां 65,000 प्रकार की दवाएं साधारण रोगों से लेकर गंभीर बीमारियों के लिए 60 से 70 प्रत‍िशत कम दामों पर उपलब्ध होंगी ।”

अस्पतालों में स्पेशल डॉक्टर की कमी पर कहा कि “सरकार इसके लिए बहुत गंभीर है और कई मेडिकल कॉलेज को खोलने से डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है। एक अन्य स्कीम ‘यू कोड वी पेड’ के अंतर्गत भी रिक्रूटमेंट किया जा रहा है।” –

दिव्यांग की बेटी को मिला जीवनदान, PM Modi का धन्यवाद

इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी की सौगात देते हुए उन्होंने कहा, “इस लेबोरेटरी में 92 तरह की जांच अब मंडलीय अस्पताल में उपलब्ध होगी । इस लेबोरेटरी से तीन तरह से कार्य किया जाएगा, जिसमें रोगों के फैलने की निगरानी, अचानक होने वाले प्रकोपों की जांच के साथ ही अन्य माध्यम जैसे खाने के पदार्थ, पानी, हवा आदि से फैलने वाले रोगों की भी पहचान की जाएगी।”

मिर्जापुर को ‘अमृत फार्मेसी’ और ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ की सौगात मिलने से आम जनमानस में भी खुशी का माहौल है। एक नागरिक ने बताया, “पहली बार इस तरह की जांच की मशीनें जिले में आई हुई हैं। पहले जहां जांच के लिए वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ जाना पड़ता था, वो सब अब जिले में संभव होगा।”

एक अन्य दुर्गेश पटेल ने कहा, “‘अमृत फार्मेसी’ और ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ खुलने से सीधे तौर पर आम जनता को फायदा पहुंचेगा। जो महंगी दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं हैं। उनके लिए यह बहुत लाभकारी है। अब गरीब भी सुलभ तरीके से अपना इलाज करा सकेंगे।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×