Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राष्ट्रीय उत्कृष्टता समारोह में श्रीमती किरण चोपड़ा जी का गौरवपूर्ण सम्मान

श्रीमती किरण चोपड़ा जी को चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया

01:46 AM Apr 25, 2025 IST | Arundhati Nautiyal

श्रीमती किरण चोपड़ा जी को चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया

समिट इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह आज चंडीगढ़ में ‘अथर्व भारत’ की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में श्री श्याम जाजू, श्री महेश वर्मा, श्री गुलाब चंद कटारिया और श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अपने विचार साझा किए। यह कार्यक्रम नीति विमर्श, जन संवाद, शोध अधिष्ठान और नेतृत्व विकास के चार स्तंभों पर आधारित था।

समिट इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में आज “अथर्व भारत” की सजीव अवधारणा को जनमानस के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन न केवल एक विचारमंथन का मंच बना, बल्कि राष्ट्र के सांस्कृतिक, नैतिक, और नीति-आधारित विकास की ओर एक महत्त्वपूर्ण अग्रसरता का प्रतीक भी सिद्ध हुआ।

समिट इंडिया के अध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी ने उद्घाटन वक्तव्य में कहा: “समिट इंडिया नीति-संवाद, समाज-संवर्धन और मूल्याधारित नेतृत्व का एक सशक्त वैचारिक मंच बन चुका है। ‘अथर्व भारत’ कोई काल्पनिक ध्येय नहीं, बल्कि वह सांस्कृतिक यथार्थ है, जिसमें धर्म, करुणा, समरसता और वैदिक परंपरा की जड़ें गहराई तक प्रतिष्ठित हैं।”

महासचिव श्री महेश वर्मा जी ने कहा: “हमारा लक्ष्य एक ऐसा भारत है जो केवल आर्थिक और सामरिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुशासन, सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता और मानवीय मूल्यों से समृद्ध हो। यही ‘अथर्व भारत’ की मूल आत्मा है।”

Advertisement

इस आयोजन की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

श्री गुलाब चंद कटारिया जी ने कहा: “समिट इंडिया जैसी संस्थाएं राष्ट्र की आत्मा को जागृत करती हैं। यह मंच भारतीय सभ्यता की धरोहर को आधुनिक विमर्श में प्रतिष्ठित कर रहा है।”

श्री शिव प्रताप शुक्ल जी ने अपने संबोधन में कहा: “‘अथर्व भारत’ का यह चिंतन हमारी नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पण, सेवा और सांस्कृतिक चेतना की नई प्रेरणा देगा। ऐसे आयोजनों से संपूर्ण भारत के मन में नवजागरण का संचार होता है।”

इस राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में “चाणक्य अवार्ड” से सम्मानित होने वाली विशिष्ट हस्तियों में पंजाब केसरी समूह की निदेशक, श्रीमती किरण चोपड़ा जी का नाम प्रमुख रूप से उल्लेखनीय रहा। यह प्रतिष्ठित ‘चाणक्य अवार्ड’ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री शिव प्रताप शुक्ल जी द्वारा श्रीमती किरण चोपड़ा जी को प्रदान किया गया। उनके सामाजिक सरोकार, जनकल्याण के प्रति समर्पण तथा मीडिया क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित करते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

श्रीमती किरण चोपड़ा जी की अनुपस्थिति में यह सम्मान पंजाब केसरी के मुख्य संपादक डॉ. अविनाश झा द्वारा स्वीकार किया गया, यह दर्शाता है कि पंजाब केसरी समूह राष्ट्रहित में मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से निरंतर अग्रसर है।

यह सम्मान न केवल श्रीमती किरण चोपड़ा जी के उत्कृष्ट कार्यों की सार्वजनिक मान्यता है, बल्कि भविष्य में मीडिया के माध्यम से समाज निर्माण की दिशा में और अधिक प्रेरणा देने वाला एक सशक्त संदेश भी।

कार्यक्रम में देशभर से आए नीतिवेत्ता, शिक्षाविद, युवा नेता एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। राष्ट्र सेवा, नीति अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। यह समारोह समिट इंडिया के उस चार स्तंभीय दृष्टिकोण — नीति विमर्श, जन संवाद, शोध अधिष्ठान एवं नेतृत्व विकास — को सार्थक रूप से मूर्त करता है। कार्यक्रम का समापन वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को समर्पित संदेश के साथ हुआ : “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” — यही ‘अथर्व भारत’ की आत्मा है, यही हमारा राष्ट्रधर्म।

Advertisement
Next Article