uttar-pradesh
अयोध्या में रविवार को राम की पैड़ी में जलाए जाएंगे करीब 15 लाख दिये, लेजर शो भी होगा आयोजित
<p>भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में दीपावली समारोह के हिस्से के रूप में रविवार को यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा जिस दौरान कुल करीब 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे । समारोह के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो तथा रामलीला का मंचन भी किया जायेगा ।</p>01:24 AM Oct 23, 2022 IST