editorial
आवेदन, निवेदन फिर दनादन!
<p>कैसा संयोग रहा कि जब विगत बुधवार को राज्यसभा में प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पूरे देश को यह आश्वस्त कर रहे थे कि उनकी पार्टी की सरकार की नीति किसी भी ‘प्रभाव या दबाव’ के समक्ष समझौता करने की कभी नहीं हो सकती तभी थोड़े समय बाद ही उसी दिन मध्य प्रदेश के इन्दौर से चुने गये भाजपा विधायक ‘आकाश विजयवर्गीय’ ने यहां की नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से धुनते हुए अपने ‘प्रभाव’ का दबदबा कायम कर दिया।</p>02:49 AM Jun 28, 2019 IST