G20 summit के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, आतंकी पन्नू का दावा, 'गुरुग्राम में लहराया खालिस्तानी झंडा'
<p>राजधानी दिल्ली में जी20 समिट की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।इस दौरान सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के बैनर तले खालिस्तान की मांग कर रहे गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की है।बता दें कड़ी सुरक्षा के चलते पन्नू ने अब गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर पर खालिस्तानी झंडा फहराने का दावा किया है।</p>10:31 AM Sep 11, 2023 IST