bollywood-kesari
Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज़ 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बनी पहली फिल्म, मेकर्स ने की पार्टी
<p>ग़दर 2 ने अब पिछली सारी 500 करोड़ क्लब की फिल्मों को पीछे पछाड़ते हुए सबसे तेज़ी से केवल 24 दिनों में 500 करोड़ का यह आंकड़ा पार कर लिया है। जी हाँ, बता दें की 500 करोड़ का ये आंकड़ा पठान फिल्म ने 28 दिनों में पार किया था जबकि बाहुबली 2 ने यह आंकड़ा 34 दिनों में पार किया था।</p>03:46 PM Sep 05, 2023 IST