Bajau Community 200 फीट गहरे समुंद्र में करती है खेती, पानी में मिनटों तक रोक लेती है सांस, जानिए इनसे जुड़े Interesting Facts
<p>बजाऊ कम्युनिटी के लोग बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही करीब 200 फीट गहरे समंदर की तलहटी तक पहुंच जाते हैं और फिर वहां छिपी मछलियों और दूसरे समुद्री जीवों को अपने भाले से मारकर ऊपर ले आते हैं। इस दौरान वे करीब 5 से 13 मिनट तक अपनी सांस आसानी से रोक लेते हैं।</p>01:46 PM Sep 14, 2023 IST