China Flood: चीन में आई बाढ़ की वजह से भागे 70 मगरमच्छ, लोगों में दिखा दहशत का माहौल
<p>सीएनएन ने स्थानीय शाई बाओ न्यूज के हवाले से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पेंग कुन गांव के पास कम से कम 69 वयस्क मगरमच्छ और छह छोटे मगरमच्छ खुले में निकल गए है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है।</p>04:35 PM Sep 13, 2023 IST