55 की उम्र में ऐसा जज़्बा, पूरा किया बचपन का सपना, लोगों के लिए बने मिसाल, हासिल की D.Pharma की उपाधि
<p>रायबरेली जिले के शिवगढ़ कस्बे के चौराहा निवासी 55 साल के रामस्वरूप ने अपने बचपन के सपने को बिना किसी की सहायता के तब साकार किया जब वह उम्र के ऐसे पसाव पर हैं जहां लोग हिम्मत हार कर बैठ जाते हैं।</p>10:38 AM Sep 13, 2023 IST