world-news
UK : प्रधानमंत्री रेस के फाइनल में पहुंचे ऋषि सुनक, आखिरी राउंड में हासिल की बड़ी बढ़त
<p>ऋषि सुनक ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली। सुनक ने टोरी सांसदों के पांचवें और अंतिम दौर के मतदान में 137 मतों से जीत हासिल की लेकिन इससे आगे अब उनके लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक जाने वाली राह कठिन है।</p>11:04 PM Jul 20, 2022 IST