sports-news
बॉक्सिंग डे मैच में वॉर्नर के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी के शतक से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
<p>दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 386 रन बनाए लिए थे और क्रीज़ पर एलेक्स कैरी 9 रन और ट्रैविस हेड 48 रन बनाकर बने हुए थे। इसके बाद तीसरे दिन एनरिक नार्जे के ओवर में हेड ने अपनी 11वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी की और उसकी अगली ही गेंद पर नार्जे ने शानदार गेंद पर हेड को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका की दिन की शुरुआत अच्छी कराइ।</p>01:46 PM Dec 28, 2022 IST