किसान की मौत पर महिलाओं की गोद में सिर रख फूट-फूट कर रोया बंदर, चादर उठाकर किए अंतिम दर्शन
<p>बंदर चंदन लाल के शव के पास गया और वहीं पड़ी चादर को हटाकर देखने लगा और कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा। इतना ही नहीं वे वहां रो रही महिलाओं की गोद में सिर रखकर खुद भी रोने लगा। कुछ देर बाद रोती हुई महिलाओं पर अपना हाथ रखकर भी ढांढस भी बंधाया।</p>05:52 PM Sep 10, 2023 IST