Bihar: मुजफ्फरपुर के नदी में डूबी नाव,18 बच्चों को निकाला गया सुरक्षित
<p>जफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। गायघाट थाना इलाके के बेनीबाद ओपी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में समा गई। बता दें यह हादसा मधुरपट्टी घाट के पास गुरुवार को हुआ। सूत्रों के मुताबिक,कि पास के गांव के करीब 32 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे।नाव के नदी में समाने के बाद सभी पानी में डूबने लगे।</p>01:44 PM Sep 14, 2023 IST