punjab-news
शहीद मनप्रीत सिंह का सैनय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सजल नेत्रों से दी अंतिम विदाई
<p>देश की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित ऊंची बर्फीली पहाडिय़ों पर शहीद हुए लोंगोवाल के नौजवान मनप्रीत सिंह (21) वर्षीय का आज यहां के जैद-पॅती स्थित शमशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ परिवारिक सदस्यों और गांववासियों की मोजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।</p>02:43 PM Nov 27, 2019 IST