other-states
अरुणाचल में हेलीकॉप्टर हादसे में सेना के वैमानिकी विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, सह पायलट घायल
<p>अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बुधवार की सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सेना के वैमानिकी विभाग के एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई जबकि सह पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने इसकी जानककारी दी।</p>11:08 PM Oct 05, 2022 IST