bollywood-kesari
Kapil Sharma से लड़ाई की बात पर बोले Chandan Prabhakar, 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की बताई असल वजह
<p>चंदन प्रभाकर को ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘चंदू चायवाला’ के किरदार में देखना फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग रहता था, लेकिन अब ‘चंदू चायवाला’ शो में लोगों को नजर नहीं आएंगे। चंदन के शो को छोड़ने की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था। कोई कह रहा था कि चंदन और कपिल की आपस में लड़ाई हो गई है, तो कोई कह रहा था कि चंदन ने यह शो इसलिए छोड़ा है क्योंकि शो के मेकर्स के साथ कोई अनबन हो गई थी। इन तमाम अफवाहों के बीच अब चंदन ने खुद सामने आकर शो को छोड़ने की असल वजह बताई है।</p>01:40 PM Sep 16, 2022 IST