Princess Diana का लाग रंग का Sweater बिका इतने करोड़ में कि आप खरीद सकते है एक बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
<p>ऑक्शन करने वाली कंपनी ने इसके दाम का अंदाजा 41 लाख रुपये से 66 लाख रुपये लगाया था पर बोली में इसकी कीमत बढ़ती चली गई। इसकी बिडिंग 1 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा जाने वाली थी। लेकिन तभी एक अंजान बिडर ने 9 करोड़ रुपये (1.1 मिलियन डॉलर) की बोली लगाकर इस स्वेटर को खरीद लिया।</p>06:09 PM Sep 16, 2023 IST