bollywood-kesari
63 साल की उम्र में एक्शन करती दिखेंगी नीना गुप्ता,एक्ट्रेस ने कहा- लोग अब मुझे पसंद कर रहे हैं
<p>बॉलीवुड की एक समय की लीजेंडरी एक्ट्रेस कही जाने वाली नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल नीना गुप्ता की एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हुए रहते हैं। जिस तरह से नीना अपने किरदार और अपने डायलॉग डिलीवरी का इस्तेमाल करती हैं। लोग उनके इन्ही सब अदाओं पर मर मिटने को तैयार रहते हैं। वही अब नीना गुप्ता अपने एक और दमदार रोल से दर्शकों के होश उड़ाने आ रही हैं।</p>03:27 PM Dec 06, 2022 IST