bollywood-kesari
हॉलीवुड के एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने इस गंभीर बीमारी के चलते ले लिया एक्टिंग से संन्यास
<p>हॉलीवुड के एक्शन हीरो ब्रूस विलिस के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है। एक्टर के परिवार की तरफ से एक बेहद ज़रूरी अनाउंसमेंट की गयी है। ये अनाउंसमेंट वाकई चौंकाने वाली है। ब्रूस के परिवार ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि एक्टर एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की वजह से अपना एक्टिंग करियर छोड़ रहे हैं।</p>01:38 PM Mar 31, 2022 IST